पूर्वोत्तर की जनसांख्यिकी को बदल देगा नागरिकता संशोधन विधेयक: रियो

citizenship-amendment-bill-will-change-northeast-s-demographics-rio
[email protected] । Sep 9 2019 4:30PM

रियो ने यह भी कहा कि नगा शांति समझौते पर बातचीत अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा, ‘‘ हमें बहुत जल्द समाधान की उम्मीद है। हमने संयुक्त विधि समूह भी गठित किया है।’’ रियो ने नगालैंड के मुद्दे के मैत्रीपूर्ण समाधान के लिए क्षेत्र के सभी राज्यों का समर्थन भी मांगा, क्योंकि यह पूर्वोत्तर में सभी मुद्दों की जड़ है।

गुवाहाटी। नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने सोमवार को कहा कि ‘बेहद विवादित’ नागरिकता (संशोधन) विधेयक को अगर केंद्र लागू करता है तो यह पूर्वोत्तर की जनसांख्यिकी को बदल देगा। एनईडीए की बैठक में यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में विधेयक का ज़ोरदार विरोध करते हुए रियो ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों ने पहले संकल्प लिया था कि वे कानून को क्षेत्र को प्रभावित नहीं करने देंगे। रियो ने कहा, ‘‘ हमारा मानना है कि यह पूर्वोत्तर की जनसांख्यिकी को बदल देगा। हमें जमीनी हालात समझने की जरूरत है।’’ उन्होंने उम्मीद जताई कि शाह और केंद्र सरकार ‘हमें सुनेगी।’

 इसे भी पढ़ें: नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन करने वाले सभी राजनीतिक दल खत्म होने के कगार पर: जोरामथंगा

रियो ने यह भी कहा कि नगा शांति समझौते पर बातचीत अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा, ‘‘ हमें बहुत जल्द समाधान की उम्मीद है। हमने संयुक्त विधि समूह भी गठित किया है।’’ रियो ने नगालैंड के मुद्दे के मैत्रीपूर्ण समाधान के लिए क्षेत्र के सभी राज्यों का समर्थन भी मांगा, क्योंकि यह पूर्वोत्तर में सभी मुद्दों की जड़ है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़