चरणबद्ध तरीके से प्रत्यक्ष कक्षाओं की होगी शुरुआत: पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री

Bratya Basu
प्रतिरूप फोटो

पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्या बसु ने ने कहा, ‘‘अभी स्कूलों में नौवीं से 12वीं कक्षा तक की कक्षाएं होंगी। कॉलेज और विश्वविद्यालय भी चरणबद्ध तरीके से प्रत्यक्ष कक्षाएं शुरू करेंगे। बाद में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए हम सभी के सर्वोत्तम हित में निर्णय लेंगे।

कोलकाता|  पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्या बसु ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार का इरादा स्कूलों में चरणबद्ध तरीके से प्रत्यक्ष कक्षाएं शुरू करने का है लेकिन कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए जल्दबाजी नहीं करेगी।

स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय 16 नवंबर से अपने परिसरों को चरणबद्ध तरीके से खोलेंगे और उच्च कक्षाएं अब फिर से शुरू होंगी। बसु ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारी योजना सभी कक्षाएं शुरू करने की है। लेकिन, चरणबद्ध तरीके से इसकी शुरुआत होगी।’’

इसे भी पढ़ें: ममता ने कांग्रेस पर लगाया भाजपा से हाथ मिलाने का आरोप, अधीर ने किया पलटवार

उन्होंने कहा, ‘‘अभी स्कूलों में नौवीं से 12वीं कक्षा तक की कक्षाएं होंगी। कॉलेज और विश्वविद्यालय भी चरणबद्ध तरीके से प्रत्यक्ष कक्षाएं शुरू करेंगे। बाद में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए हम सभी के सर्वोत्तम हित में निर्णय लेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़