Uttarakhand: CM धामी बोले- PM मोदी की अगुवाई में भव्य व दिव्य केदारपुरी का हो रहा निर्माण
धामी ने कहा कि उत्तराखंड की सरकार ने हर संभव प्रयास किया है कि ये यात्रा हर श्रद्धालु के लिए सुगम और सरल हो एवं किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई ना हो। उन्होंने कहा कि बर्फबारी और अनेकों कारण से ये यात्रा चुनौतीपूर्ण है मगर बाबा के आशीर्वाद से सभी की यात्रा मंगलमय हो।
उत्तराखंड स्थित श्री केदारनाथ धाम का कपाट आज से खोल दिया गया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने के अवसर पर पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने वहां ढोल भी बजाया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज श्री केदारनाथ धाम के कपाट भी खुल गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भव्य व दिव्य केदारपुरी का निर्माण हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि श्री बदरीनाथ धाम का भी मास्टर प्लान के अनुरूप कार्य हो रहा है। केदारनाथ एवं हेमकुंड के लिए भी रोपवे का शिलान्यास कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें: Uttarakhand । केदारनाथ में बर्फबारी, सरकार ने 30 अप्रैल तक बंद किया श्रद्धालुओं का पंजीकरण
धामी ने कहा कि उत्तराखंड की सरकार ने हर संभव प्रयास किया है कि ये यात्रा हर श्रद्धालु के लिए सुगम और सरल हो एवं किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई ना हो। उन्होंने कहा कि बर्फबारी और अनेकों कारण से ये यात्रा चुनौतीपूर्ण है मगर बाबा के आशीर्वाद से सभी की यात्रा मंगलमय हो। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'हिमालय पुत्र' पूर्व मुख्यमंत्री स्व.हेमवती नंदन बहुगुणा जी की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए इस कार्यक्रम में पधारे सभी महानुभावों का हार्दिक स्वागत करता हूं। वे एक कुशल प्रशासक, ओजस्वी वक्ता और कुशल राजनेता थे। पर्वतीय राज्यों के विकास के लिए स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा जी सदैव तत्पर रहते थे। आजादी की लड़ाई में भी उनका बड़ा योगदान रहा है।
इसे भी पढ़ें: Char Dham Yatra 2023: कितने भी श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे, दैनिक सीमा का निर्णय धामी ने वापस लिया
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी रावल भीमाशंकर ने अन्य पुजारियों के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विशेष पूजा अर्चना कर सुबह छह बजकर 20 मिनट पर मंदिर के द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए। समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि पिछले साल की तरह ही पहला रूद्राभिषेक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम से किया गया। इस मौके पर मंदिर को 35 क्विंटल फूलों से सजाया गया। केदारनाथ धाम और उसके आसपास का पूरा इलाका बर्फ से ढका हुआ है। चारों तरफ एक फुट से ज्यादा ऊंची बर्फ की परत जमी हुई है। हालांकि, मंदिर परिसर और धाम की ओर जाने वाले मार्गों से बर्फ हटा दी गयी है।
अन्य न्यूज़