CM Yogi Adityanath की अपील, कहा- UP Government की योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाने में सहयोग करें प्रबुद्धजन

CM Yogi adityanath
प्रतिरूप फोटो
ANI

शासन की ओर से जन आरोग्य, आयुष्मान समेत तमाम योजनाएं संचालित हो रही हैं, इनका लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने में आप अहम कड़ी साबित हो सकते हैं। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से भी मुख्यमंत्री ने अपील की कि वे न सिर्फ सरकार की योजनाओं का प्रचार करें।

बलरामपुर। रक्षाबंधन के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां देवीपाटन मंदिर में पूजा-अर्चना और जिले के बुद्धिजीवियों से राज्य सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार में सहयोग की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रबुद्धजन सरकार की योजनाओं को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें। उन्होंने कहा किशासन स्तर पर जो भी योजनाएं चलायी जा रही हैं, उनसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जाए।

उन्होंने डाक्टरों, प्रोफेसरों एवं अन्य प्रबुद्धजनों से अपनी योग्यता का लाभ आमजन तक पहुंचाने का आह्वान करते हुए कहा कि वे जिस भी क्षेत्र के विशेषज्ञ हैं, उसका लाभ आमजन तक अवश्य पहुंचाएं तथा साथ ही सरकार की योजनाओं के विषय में लोगों को जागरूक करें। उन्होंने डाक्टरों से संवाद करते हुए कहा कि वे निजी प्रैक्टिस करते हुए भी जन कल्याण का कार्य करते रहें, जरूरतमंदों की मदद करें।

उन्होंने कहा कि जिस किसी को भी इलाज में सरकारी योजना का लाभ दिलाने की आवश्यकता हो, वे उसके लिए प्रयास करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन की ओर से जन आरोग्य, आयुष्मान समेत तमाम योजनाएं संचालित हो रही हैं, इनका लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने में आप अहम कड़ी साबित हो सकते हैं। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से भी मुख्यमंत्री ने अपील की कि वे न सिर्फ सरकार की योजनाओं का प्रचार करें, बल्कि अन्य लोगों को भी जोड़ें। एक बयान के अनुसार इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह बलरामपुर के देवीपाटन मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की। उन्होंने मंदिर में देवी की आराधना की। इस दौरान उन्होंने रुद्राभिषेक में भी भाग लिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़