कर्नाटक में गठबंधन सरकार पूरी तरह स्थिर है: कांग्रेस

coalition-government-in-karnataka-is-completely-stable-congress
[email protected] । Jan 16 2019 9:39AM

राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 104, कांग्रेस के 79, जद एस के 37, बसपा, केपीजेपी और निर्दलीय के एक-एक विधायक हैं। अभी तक बसपा के साथ ही केपीजेपी और निर्दलीय विधायक भी गठबंधन सरकार का समर्थन कर रहे थे।

नयी दिल्ली। कर्नाटक में गठबंधन सरकार से दो विधायकों के समर्थन वापस लेने के बाद कांग्रेस ने कहा कि राज्य में उसकी और जद(एस) की सरकार पूरी तरह स्थिर है। पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने संवाददाताओं से कहा, 'डर्टी ट्रिक्स से सरकार बनतीं तो चुनाव की क्या जरूरत होती। सरकारें जनता के लिए काम करने से बनती हैं।' 

उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार पूर्णतः स्थिर है। वह पारदर्शी ढंग से कम कर रही है।' गौरतलब है कि मंगलवार को एक निर्दलीय विधायक एच नागेश तथा केपीजेपी पार्टी के विधायक आर शंकर ने राज्य की एचडी कुमारस्वामी नीत जद(एस)-कांग्रेस सरकार से समर्थन वापस ले लिया है।

यह भी पढ़ें: मिशन 272+ : देशभर में पत्रकार वार्ता करेंगे केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता

राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 104, कांग्रेस के 79, जद एस के 37, बसपा, केपीजेपी और निर्दलीय के एक-एक विधायक हैं। अभी तक बसपा के साथ ही केपीजेपी और निर्दलीय विधायक भी गठबंधन सरकार का समर्थन कर रहे थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़