कश्मीर में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए क्या कदम उठायेः कांग्रेस

Congress asks government steps to restore normalcy in Kashmir
[email protected] । Jul 19 2017 2:18PM

सरकार के दावे को सिरे से खारिज करते हुए कांग्रेस ने कहा कि वह देश को भरोसे में ले और इस बात का खुलासा करे कि वह जम्मू कश्मीर में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए कौन से कदम उठा रही है।

जम्मू कश्मीर में स्थिति में सुधार आने के सरकार के दावे को सिरे से खारिज करते हुए कांग्रेस ने आज कहा कि वह देश को भरोसे में ले और इस बात का खुलासा करे कि वह राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए कौन से कदम उठा रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद एवं पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम द्वारा जारी एक बयान के अनुसार जम्मू कश्मीर में पिछली दस जुलाई से प्रति दिन लोगों के हताहत होने की खबरें आ रही हैं। 18 जुलाई तक आठ अमरनाथ तीर्थयात्रियों, छह जवानों एवं एक बच्चे की जान जा चुकी है।

बयान में कहा गया कि इसके अलावा राज्य में नागरिकों एवं सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष की असंख्य घटनाएं हो चुकी हैं। इन घटनाओं में कई लोग घायल हो चुके हैं। कांग्रेस नेताओं ने कहा, ‘‘इसके बावजूद सरकार दावा कर रही है कि जम्मू कश्मीर में स्थिति बेहतर हुई है। इस प्रकार के दावे पर भरोसा नहीं किया जा सकता और यह आम समझ से परे है। सरकार द्वारा मंगलवार को दिया गया बयान गलत एवं गुमराह करने वाला है तथा जमीनी स्थिति से भिन्न है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस सरकार के दावे को खारिज करती और आह्वान करती है कि सरकार राष्ट्र को विश्वास में ले तथा इस बात का खुलासा करे कि जम्मू कश्मीर में स्थिति को सामान्य बनाने के लिए कौन से कदम उठाये जा रहे हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़