GDP आंकड़ों पर बोली कांग्रेस, ‘करो-ना’ वायरस ने सरकार को पंगु बना दिया

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में आर्थिक विकास दर के 4.7 फीसदी रहने को लेकर शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि आंकड़ों से स्पष्ट है कि ‘करो-ना’ वायरस ने इस सरकार को पंगु बना दिया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक बयान जारी कर यह आरोप भी लगाया कि सरकार इन आंकड़ों के खतरनाक संकेतों को लगातार नजरअंदाज कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘जीडीपी के आंकड़ों से पता चलता है कि ‘करो-ना’ वायरस से इस सरकार की कार्य प्रणाली पंगु हो चकी है। अर्थव्यवस्था का हर सूचकांक विपरीत दिशा में जा रहा है। इसके बावजूद यह सच्चाई से मुंह छिपा रही है।’’
Modinomics Effect - Economy got infected by ‘करो ना’ (Don’t do anything) virus!
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 28, 2020
‘करो ना’ virus has plagued functioning of BJP Govt as reflected in latest #GDP numbers
Economy is in shambles, stagflation is here, every indicator of economy is in a downward spiral
Our Statement: pic.twitter.com/9bf6ABb7yD
दरअसल, विनिर्माण क्षेत्र में गिरावट के कारण देश की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में धीमी पड़कर 4.7 प्रतिशत रही। यह किसी तिमाही में इसका सात साल का न्यूनतम स्तर है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार इससे पूर्व वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर 5.6 प्रतिशत रही थी।
अन्य न्यूज़