कांग्रेस का आरोप, कहा- भाजपा सरकार में लोकतंत्र खत्म हो गया
उन्होंने दावा किया, यह शर्म का विषय है कि भाजपा के हाथों में लोकतंत्र खत्म हो गया है। सीबीआई ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया से संबंधित मामले में बुधवार रात को गिरफ्तार कर लिया।
नयी दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि इस सरकार में लोकतंत्र खत्म हो गया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, मोदी सरकार की ओर से शर्मनाक ढंग से सीबीआई/ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है। यह भारत की हर टीवी स्क्रीन पर दिख रहा है।
The shameless witch-hunt & unheard of abuse of CBI/ED by Modi Govt 2.0 is playing on every TV screen in India.
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) August 21, 2019
It’s a sham and shame that democracy stands dead in the hands of the BJP. https://t.co/D0BoqhRr3l
उन्होंने दावा किया, यह शर्म का विषय है कि भाजपा के हाथों में लोकतंत्र खत्म हो गया है। सीबीआई ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया से संबंधित मामले में बुधवार रात को गिरफ्तार कर लिया।
इसे भी पढ़ें: दिनभर चली चिदंबरम की लुकाछिपी, रात को CBI ने घर से कर लिया गिरफ्तार
एजेंसी के अधिकारी पूर्व वित्त मंत्री को उनके आवास से सीबीआई मुख्यालय ले गये। इससे पहले चिदंबरम कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करने के बाद अपने आवास पर पहुंचे थे। चिदंबरम ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को झूठा करार दिया और कहा कि वह आशा करते हैं कि जांच एजेंसियां कानून का सम्मान करेंगी।
अन्य न्यूज़