कांग्रेस ने अरुणाचल विधानसभा चुनाव के लिए 34 उम्मीदवार घोषित किए

congress party leaders
प्रतिरूप फोटो
ANI

अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के साथ 19 अप्रैल को राज्य की सभी 60 विधानसभा सीट के लिए मतदान होगा। कांग्रेस की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, फुंस्टोक को मुक्तो विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को 34 उम्मीदवार घोषित किए। इस सूची में प्रमुख नाम सन्हे फुंस्टोक का है जिन्हें मुख्यमंत्री पेमा खांडू के खिलाफ टिकट दिया गया है। अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के साथ 19 अप्रैल को राज्य की सभी 60 विधानसभा सीट के लिए मतदान होगा। कांग्रेस की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, फुंस्टोक को मुक्तो विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है। मुख्यमंत्री खांडू इसी सीट से विधायक हैं और एक बार फिर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। 

कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश की बामेंग सीट से कुमार वली, चायांगताजो से कोम्पू डोलो, सेप्पा ईस्ट से तमे गयादी और ईटानगर से युमलाम आचुंग को उम्मीदवार घोषित किया है। साल 2019 के विधानसभा चुनाव में अरुणाचल प्रदेश की 60 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा को 41 पर जीत मिली थी। जनता दल (यूनाइटेड) को सात, नेशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी) को पांच, कांग्रेस को चार, पीपल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) को एक और निर्दलीय ने दो सीट जीती थीं। जद(यू) के सभी सात विधायक और पीपीए विधायक बाद में भाजपा में शामिल हो गए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़