कांग्रेस और गांधी परिवार ने अमेठी को बर्बाद कर दिया: मोहसिन रजा

Congress, Gandhi family ruined Amethi: UP minister

उत्तर प्रदेश के अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण राज्‍य मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि, कांग्रेस, गांधी परिवार ने अमेठी को बर्बाद कर दिया।रजा ने कहा किअपना स्वार्थ सिद्ध करने के बाद राहुल गांधी वायनाड चले गए। अमेठी जिले के प्रभारी मंत्री रजा ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधा।

अमेठी (उप्र)। उत्तर प्रदेश के अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण राज्‍य मंत्री मोहसिन रजा ने शुक्रवार को कांग्रेस और गांधी परिवार पर अमेठी को बर्बाद करने और अपना स्वार्थ सिद्ध करने के बाद वायनाड चले जाने का आरोप लगाया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की अमेठी संसदीय सीट से 2004 से सांसद रहे, लेकिन वर्ष 2019 में उन्होंने अमेठी के साथ-साथ केरल की वायनाड लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ा था। राहुल अमेठी सीट पर स्मृति ईरानी से हार गए थे, हालांकि केरल की वायनाड सीट पर वह विजयी रहे। उत्तर प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में आजआयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत में मोहसिन रजा ने कहा कि गांधी परिवार ने कईदशकोंतक अमेठी के लोगों को छला और अमेठी का विकास नहीं किया।

इसे भी पढ़ें: एक अध्य्यन में खुलासा, 65 साल से अधिक उम्र के मरीजों का फिर से कोरोना संक्रमित होने का खतरा अधिक

रजा ने कहा किअपना स्वार्थ सिद्ध करने के बाद राहुल गांधी वायनाड चले गए। अमेठी जिले के प्रभारी मंत्री रजा ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा प्रियंका गांधी को अमेठी व अमेठी के लोगों से कोई मतलब नहीं है और अब तो वह अमेठी आती भी नहींहैं। मोहसिन रजा ने कहा जब से उत्तर प्रदेश में योगी जी की सरकार बनी है और स्मृति ईरानी अमेठी से सांसद चुनी गई हैं, अमेठी में800 करोड़ रुपये विकास पर खर्च किये गये हैं। उत्तर प्रदेश की योगी एवं केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार हमेशा अमेठी के विकास के लिए प्रयासरत है। रजा ने दावा किया कि स्‍मृति ईरानी के अमेठी में आने के बाद से शिक्षा, चिकित्सा, रेल, सड़क जैसे तमाम क्षेत्रों में तेजी से विकास कार्य हो रहा है। राज्‍य मंत्री ने कहा कि अमेठी अब विकास के पथ पर चल पड़ा है। उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में अमेठी के विकास पर आधारित पुस्तिका का विमोचन किया। इस अवसर पर विकास पर आधारित एक प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। कार्यक्रम में विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह,विधायक अमेठी गरिमा सिंह ने भी शिरकत की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़