राजस्थान में कांग्रेस मिशन 2018 में जुटी: पायलट

बीकानेर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा है कि पार्टी मिशन 2018 में जुट गई है। पायलट ने गुरुवार को यहां कहा कि पार्टी कार्यकर्ता आम जनता के बीच हैं और वे आमजन की समस्याओं को सरकार के सामने रख कर उनका समाधान करवा रहे हैं। जनता भी अब चुनाव का इंतजार कर रही है, कि कब मौका मिले। वह यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
पायलट ने वसुंधरा राजे सरकार पर आम लोगों की समस्याओं के समाधान में विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि पानी, बिजली, खाद बीज और मंहगाई के मुद्दों का हल निकालने के बजाय सरकार महलों के मसले सुलझा रही है। उन्होंने पार्टी में प्रदेश स्तर पर चल रहे तथाकथित टकराव और कुछ वरिष्ठ नेताओं के बैठक में नहीं आने को लेकर पूछे गये प्रश्न के जवाब में कहा कि ऐसा कुछ नहीं है और प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है।
गौरतलब है कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राष्ट्रीय महासचिव डॉ. सीपी जोशी नहीं पहुंचे। गहलोत ने ट्वीट कर एक विवाह समारोह में शामिल होने के कारण बैठक में नहीं आने की जानकारी दी थी।
अन्य न्यूज़