नौवहन कंपनी के अधिकारी की हत्या मामले में कांग्रेस नेता गिरफ्तार

[email protected] । Nov 19 2016 4:10PM

स्थानीय कांग्रेस और व्यापार संघ नेता अरिंदम सरखेल उर्फ बापी को नौवहन कंपनी के एक अधिकारी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

पारादीप। स्थानीय कांग्रेस और व्यापार संघ नेता अरिंदम सरखेल उर्फ बापी को नौवहन कंपनी के एक अधिकारी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है। जगतसिंहपुर के पुलिस अधीक्षक जेएन पंकज ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 26 अक्तूबर को महेंद्र स्वेन की गोली मारकर हत्या करने के मामले में शुक्रवार रात उनसे गहन पूछताछ की गयी थी। इसके बाद ही उन्हें गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बपी शुक्रवार शाम अपने समर्थकों के साथ रघुनाथपुर पुलिस थाने पहुंचे थे। इससे पहले इस मामले में गुरुवार को झारखंड के तीन लोगों समेत पांच की गिरफ्तारी के बाद उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था।

पंकज ने बताया कि उन्हें गिरफ्तार करने से पहले हिरासत में लेकर कई घंटे पूछताछ की गई थी। बापी को कुजांग में आज मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां उनकी जमानत याचिका अस्वीकार होने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। मजदूर संघ के कई सदस्यों ने उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध जाहिर करते हुए इलाके में प्रदर्शन किया और कटक-पारादीप मार्ग को भी जाम कर दिया। कुछ संघों ने इलाके की विभिन्न औद्योगिक इकाइयों से काम बंद करने का आवाहन भी किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

All the updates here:

अन्य न्यूज़