लगातार दूसरे दिन ED के सामने पेश हुए कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार

केंद्रीय जांच एजेंसी ने पिछले साल सितंबर में शिवकुमार, नई दिल्ली में कर्नाटक भवन में कार्यरत एक कर्मचारी हनुमंतैया और अन्य के खिलाफ धन शोधन का मामला दर्ज किया था।
नयी दिल्ली। कर्नाटक से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डी के शिवकुमार धन शोधन के एक मामले में लगातार दूसरे दिन शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वह यहां स्थित ईडी मुख्यालय में पेश हुए। अधिकारियों ने कहा कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मामले के जांच अधिकारी ने शुक्रवार को 4 घंटे तक उनसे पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया।
Senior Congress leader DK Shivakumar arrives at Enforcement Directorate office in Delhi to appear before the agency in connection with a money laundering case. pic.twitter.com/NScYozxkiI
— ANI (@ANI) August 31, 2019
शिवकुमार से आज दस्तावेजों के साथ कई सवाल पूछे जाने की उम्मीद है। बेंगलुरु से यहां पहुंचने के बाद शुक्रवार को अपनी पहली उपस्थिति दर्ज कराते हुए, कनकपुरा के विधायक शिवकुमार ने कहा कि वह ईडी की जांच में सहयोग करेंगे। उन्होंने ईडी कार्यालय के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह मेरा कर्तव्य है (पेश होना)... मैं कानून का सम्मान करता हूं। हम विधायक और कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं। उन्होंने (ईडी) मुझे बुलाया है ... मुझे नहीं पता कि उन्होंने मुझे धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत क्यों बुलाया है।
इसे भी पढ़ें: सिंधिया की दावेदारी पर बोले कमलनाथ के मंत्री, बिना मैडम की इच्छा के कुछ होने वाला नहीं
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन, मुझे देखने दिजिए, उनकी बात सुन लेते हैं। मैं उनका (ईडी) सामना करने के लिए तैयार हूं।’’ कर्नाटक उच्च न्यायालय ने गुरुवार को ईडी द्वारा उन्हें जारी किए गए समन को चुनौती देने वाली उनकी याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद शिवकुमार को एजेंसी के सामने पेश होना पड़ा। केंद्रीय जांच एजेंसी ने पिछले साल सितंबर में शिवकुमार, नई दिल्ली में कर्नाटक भवन में कार्यरत एक कर्मचारी हनुमंतैया और अन्य के खिलाफ धन शोधन का मामला दर्ज किया था।
अन्य न्यूज़