देश में गौरक्षा के नाम पर लोगों की हत्या की जा रही हैः कांग्रेस

Congress leader Mallikarjun Kharge accuses Centre of encouraging cow vigilantes
[email protected] । Jul 31 2017 3:07PM

गौरक्षा के नाम पर दलितों और अल्पसंख्यकों की भीड़ द्वारा पीट पीट कर हत्या किए जाने के मुद्दे पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से लोकसभा में सवाल किया कि ऐसे कितने मामलों में उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की।

गौरक्षा के नाम पर दलितों और अल्पसंख्यकों की भीड़ द्वारा पीट पीट कर हत्या किए जाने के मुद्दे पर आज मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लोकसभा में सवाल किया कि ऐसे कितने मामलों में उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की। देश में ऐसी घटनाओं में वृद्धि होने का दावा करते हुए लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया, ''ऐसी घटनाओं के पीछे केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा से जुड़े संगठनों विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जैसे संगठनों का हाथ है। प्रधानमंत्री बताएं कि वे इन हमलों को रोकने के लिए क्या करेंगे ?’’

उन्होंने कहा, ''आज देश में ऐसा माहौल है कि हिंदू, हिंदू को मार रहा है और मुसलमान, मुसलमान को मार रहा है। और ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि भाजपा पूरे देश में अपना दर्शनशास्त्र लागू करना चाहती है।’’ उन्होंने कहा कि संविधान में हर नागरिक को जीवन का अधिकार दिया गया है लेकिन देश में जब से राजग के कदम पड़े हैं तब से इस प्रकार की घटनाएं घट रही हैं और ये सब सरकार के समर्थन और प्रोत्साहन से हो रहा है।

सदन में आज नियम 193 के तहत देश में अत्याचारों और भीड़ द्वारा हिंसा में जान से मारने की कथित घटनाओं से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की शुरूआत करते हुए खड़गे ने यह बात कही। खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में ऐसी घटनाओं के लिए जिम्मेदार लोगों को एक तरफ तो गुंडा करार दिया लेकिन आप बताएं कि आपने उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की, कितने एफआईआर दर्ज किए गए और कितने लोगों को जेल में भेजा गया। उन्होंने कहा कि यदि ऐसी घटनाएं जारी रहीं तो क्या देश में लोकतंत्र बचेगा? एकता बचेगी ? कानून व्यवस्था बचेगी? उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के समीप ट्रेन में, ईद की खरीददारी करके लौट रहे जुनैद नामक एक किशोर की पीट पीट कर हत्या किए जाने का मामला उठाया और कहा कि उसकी मौत के बाद के घटनाक्रम से अपराधियों को यह संदेश गया है कि उनका कुछ नहीं बिगड़ेगा। आज हर आदमी कानून अपने हाथ में लेकर दूसरे को मार रहा है। आज देश में अल्पसंख्यकों, दलितों और महिलाओं को भीड़ द्वारा अपना शिकार बनाया जा रहा है।

सहारनपुर की एक घटना का जिक्र करते हुए खड़गे ने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई करने के बजाय उत्तर प्रदेश सरकार ने पीड़ित एसएसपी का ही तबादला कर दिया। उन्होंने साथ ही आरोप लगाया कि भाजपा शासित राज्यों में ही इस प्रकार की घटनाएं अधिक हो रही हैं। कुछ भाजपा सदस्यों द्वारा केरल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता की कथित हत्या का मुद्दा उठाए जाने पर खड़गे ने कहा कि केरल में ऐसी घटना होती है तो वहां के राज्यपाल और गृह मंत्री तक से जवाब तलब किया जाता है लेकिन भीड़ द्वारा लोगों को पीट पीट कर मार डाला जाता है और सरकार कुछ नहीं करती। उन्होंने कहा कि आज विदेशों में इन घटनाओं को लेकर देश की छवि खराब हो रही है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा कहते हैं कि भारत गौतम बुद्ध, भगवान महावीर और सूफी संतों का देश है। हमारा देश आपसी भाईचारे के लिए मशहूर है, गांधी जी के अहिंसा के संदेश पर विश्व को गर्व है लेकिन आज प्रधानमंत्री इस सब को भूल गए हैं। उन्होंने साथ ही कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री अमावस्या और पूर्णिमा को ही लोकसभा में आते हैं और वे ऐसा करके कोई उपकार नहीं करते। वह देश के नेता हैं और उन्हें सदन में हर रोज आना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले 70 सालों में ऐसी घटनाएं नहीं हुईं। राजनीतिक मुद्दे पर हत्याएं होती हैं लेकिन देश में ऐसा पहली बार हो रहा है कि गौ रक्षा के नाम पर लोगों को मारा जा रहा है। उन्होंने कहा, ''लोग चिंतित हैं कि इस देश में लोकतंत्र है कि नहीं? सरकार है या नहीं? कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज है या नहीं ?’’ खड़गे ने कहा कि सरकार को इन सब बातों का जवाब देना चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़