Karnataka Polls | कर्नाटक में अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस ने पुलिस में दर्ज करवायी शिकायत, जानें क्या है पूरा मामला

Karnataka Polls
ANI
रेनू तिवारी । Apr 27 2023 11:09AM

कांग्रेस नेताओं रणदीप सिंह सुरजेवाला, डॉ परमेश्वर और डीके शिवकुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह और भाजपा की रैली के आयोजकों के खिलाफ कथित रूप से "भड़काऊ बयान देने, दुश्मनी और नफरत को बढ़ावा देने और विपक्ष को बदनाम करने" के लिए बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।

कर्नाटक। कांग्रेस नेताओं रणदीप सिंह सुरजेवाला, डॉ परमेश्वर और डीके शिवकुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह और भाजपा की रैली के आयोजकों के खिलाफ कथित रूप से "भड़काऊ बयान देने, दुश्मनी और नफरत को बढ़ावा देने और विपक्ष को बदनाम करने" के लिए बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।

 

इसे भी पढ़ें: ड्रग तस्करी मामले में गिरफ्तार बॉलीवुड एक्ट्रेस Chrisann Pereira शारजाह जेल से हुई रिहा

 

अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस ने दर्ज करवायी शिकायत

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं रणदीप सिंह सुरजेवाला, डॉ. परमेश्वर और डीके शिवकुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह और भाजपा की एक रैली के आयोजकों के खिलाफ भड़काऊ बयान देने, शत्रुता और घृणा को बढ़ावा देने और विपक्ष को बदनाम करने के लिए बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में पुलिस शिकायत दर्ज कराई है। 

इसे भी पढ़ें: Mathura में कार ने दो स्कूटी में मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत, एक अन्य घायल

कांग्रेस के सत्ता में आने पर शाह के दंगों का हवाला देते हुए कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार ने कहा, 'कानून के अनुसार कार्रवाई की जानी चाहिए। अगर कोई आम आदमी ऐसा करता तो उसे गिरफ्तार किया जाता। केंद्रीय गृह मंत्री यह नहीं कह सकते कि यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो साम्प्रदायिक दंगे होंगे। वह गृह मंत्री हैं, बीजेपी के स्टार प्रचारक नहीं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़