कांग्रेस पार्टी ने समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना

समाजवादी पार्टी में जारी घमासान से जुड़े घटनाक्रम पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस ने कहा कि सपा अंदर से ही बिखर रही है, साथ ही पूछा कि क्या राहुल गांधी ने कभी कहा कि अखिलेश अच्छे मुख्यमंत्री हैं?

नयी दिल्ली। समाजवादी पार्टी में जारी घमासान से जुड़े घटनाक्रम पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस ने कहा कि सपा अंदर से ही बिखर रही है, साथ ही पूछा कि क्या राहुल गांधी ने कभी कहा कि अखिलेश अच्छे मुख्यमंत्री हैं? कांग्रेस प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने दावा किया कि उत्तरप्रदेश में पिछले साढे चार वर्षों के समाजवादी पार्टी के शासनकाल में कोई विकास कार्य नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब हो रही है और राज्य सरकार जनता से किये अपने वादों को पूरा नहीं कर पाई है। 

सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी को विधानसभा में पूर्ण बहुमत मिला लेकिन वह वादों को नहीं पूरा कर पाई जिसके कारण किसानों, मजदूरों और गरीबों की स्थिति बदतर हो गई है। यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल ने हाल ही में अखिलेश को अच्छा लड़का बताया था, सिंह ने जवाबी सवाल किया, ''क्या राहुल गांधी ने अखिलेश को अच्छा मुख्यमंत्री कहा था?’’ तीन तलाक के बारे में एक सवाल के जवाब में सिंह ने कहा कि हम महिलाओं के प्रति समानता और उचित व्यवहार के पक्षधर है लेकिन इस मुद्दे पर जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाया जाना चाहिए। प्रगतिशील कदम व्यापक विचार विमर्श के बाद उठाने की जरूरत है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़