Congress ने नर्सिंग घोटाले को लेकर Madhya Pradesh में किया विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने बैरिकेटिंग कर किया बल प्रयोग

nursing scam
prabhasakshi
Prabhasakshi News Desk । Jun 10 2024 5:01PM

कांग्रेस पार्टी नर्सिंग घोटाले को लेकर पूरे राज्य में सरकार का विरोध कर रही है। जिसके तहत पार्टी ने पूर्व शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के घर का घेराव किया। विरोध प्रदर्शन को लेकर पुलिस ने पूर्व मंत्री के आवास के बाहर बैरिकेटिंग करके बल प्रयोग किया। जिससे विपक्ष के कार्यकर्ता तितर-बितर हो गए।

मध्य प्रदेश के बहुचर्चित नर्सिंग घोटाले को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरे राज्य में सरकार का विरोध कर रही है। जिसके तहत पार्टी ने पूर्व शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के घर का घेराव किया। विरोध प्रदर्शन को लेकर पुलिस ने पूर्व मंत्री के आवास के बाहर बैरिकेटिंग करके बल प्रयोग किया। जिससे विपक्ष के कार्यकर्ता तितर-बितर हो गए। इसके बाद पुलिस ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को जेल भेज दिया। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि वह सरकार के दबाव में आकर विरोध करने वाले नेताओं पर गलत धाराएं लगाकर उन्हें जेल भेज रही है। कार्यकर्ताओं ने सरकार से मामले की कड़ी जांच कर दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़