येदियुरप्पा के बरी होने पर कांग्रेस ने सवाल किया

[email protected] । Oct 27 2016 11:42AM

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बीएस युदियुरप्पा को भ्रष्टचार के एक मामले में अदालत द्वारा बरी किए जाने को लेकर कांग्रेस ने सीबीआई पर निशाना साधा है।

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बीएस युदियुरप्पा को भ्रष्टचार के एक मामले में अदालत द्वारा बरी किए जाने को लेकर कांग्रेस ने सीबीआई पर निशाना साधा है। पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि अगर अभियोजन पक्ष बचाव पक्ष में तब्दील हो जाएगा तो अदालत क्या कर सकती है तथा यही स्थिति येदियुरप्पा के मामले में हुई है।

उन्होंने सीबीआई पर निशाना साधते हुए कहा कि कभी कथित तौर पर पिंजरे में बंद रहा तोता (सीबीआई) इस सरकार की फरमाबरदारी करता हुआ नजर आया। तिवारी ने चिंता जताई कि सीबीआई इस फैसले के खिलाफ अपील भी नहीं करेगी। उन्होंने दावा किया कि यह ‘भारत सरकार के सभी तंत्रों को पूरी तरह से ध्वस्त कर देने’ का मामला है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़