Lok Sabha Elections: कांग्रेस ने जारी की 5 उम्मीदवारों की छठी सूची, लोकसभा अध्यक्ष के खिलाफ इन्हें मिला टिकट

Congress
ANI
अंकित सिंह । Mar 25 2024 6:11PM

पार्टी ने तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नैनार नागेंद्रन और ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की एम झाँसीरानी के खिलाफ एडवोकेट सी रॉबर्ट ब्रूस को मैदान में उतारा है।

कांग्रेस ने सोमवार (25 मार्च) को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की। पार्टी ने राजस्थान के चार और तमिलनाडु के सिर्फ एक उम्मीदवार की घोषणा की है। राजस्थान में अजमेर से रामचन्द्र चौधरी, राजसमंद से सुदर्शन रावत और भीलवाड़ा से डॉ. दामोदर गुर्जर पार्टी के उम्मीदवार होंगे। हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व भाजपा नेता प्रह्लाद गुंजल कोटा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुकाबला करेंगे।

इसे भी पढ़ें: Assam में कांग्रेस को बड़ा झटका, 6 बार के विधायक भरत चंद्र नारा ने दिया इस्तीफा, पत्नी को टिकट नहीं मिलने से थे नाराज

पार्टी ने तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नैनार नागेंद्रन और ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की एम झाँसीरानी के खिलाफ एडवोकेट सी रॉबर्ट ब्रूस को मैदान में उतारा है। पार्टी ने तमिलनाडु विधानसभा के विलावनकोड निर्वाचन क्षेत्र के लिए आगामी उपचुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार के रूप में डॉ. थरहाई कथबर्ट की उम्मीदवारी की भी घोषणा की है।कांग्रेस अब तक 190 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

इसे भी पढ़ें: पिछले दस वर्षों में आपने पार्टी में कुछ नहीं किया, जयराम रमेश ने BJP में शामिल हुए नवीन जिंदल पर कसा तंज

इससे पहले शनिवार को पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 46 उम्मीदवारों की घोषणा की। इस सूची में राजस्थान से भी दो उम्मीदवार शामिल हैं। पार्टी ने अपनी उत्तर प्रदेश इकाई के प्रमुख अजय राय को वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मैदान में उतारा है। 'ग्रैंड ओल्ड पार्टी' ने सहारनपुर से इमरान मसूद,अमरोहा से दानिश अली,फतेहपुर सीकरी से राम नाथ सिकरवार,कानपुर से आलोक मिश्रा,झाँसी से प्रदीप जैन आदित्य, बाराबंकी-एससी से तनुज पुनिया, देवरिया से अखिलेश प्रताप सिंह, बांसगांव-एससी से सदन प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़