कांग्रेस ने सत्यव्रत चतुर्वेदी को पार्टी के मुख्य सचेतक पद से हटाया

Congress Removes Satyavrat Chaturvedi as Chief Party Whip in Rajya Sabha
[email protected] । Jul 19 2017 10:51AM

कांग्रेस ने राज्यसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक पद से सत्यव्रत चतुर्वेदी को हटा दिया और उनकी जगह भुवनेश्वर कालिता को मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया। चतुर्वेदी मध्य प्रदेश से सांसद हैं।

कांग्रेस ने राज्यसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक पद से सत्यव्रत चतुर्वेदी को हटा दिया और उनकी जगह भुवनेश्वर कालिता को मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया। चतुर्वेदी मध्य प्रदेश से सांसद हैं जहां अगले वर्ष चुनाव होने हैं जबकि कालिता असम का प्रतिनिधित्व करते हैं।

चतुर्वेदी ने बताया, ‘‘मैंने अपने नेतृत्व से करीब छह महीने पहले आग्रह किया था कि मुझे जिम्मेदारियों से मुक्त करें। मैं नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं कि मेरे आग्रह को स्वीकार कर लिया गया।’’ यह पूछने पर कि क्या उन्होंने राज्य में भूमिका की मांग की है जहां जल्द ही चुनाव होने हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी जहां चाहेगी वहां मैं काम करूंगा।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़