कांग्रेस अपने 46 विधायकों को गुजरात से बेंगलूरू लेकर गई

Congress shifts 44 Gujarat MLAs to Bengaluru
[email protected] । Jul 29 2017 10:31AM

गुजरात में राज्यसभा चुनाव से पहले भाजपा द्वारा अपने विधायकों के ‘‘शिकार’’ से बचाने के लिए कांग्रेस नेतृत्व ने उन्हें बेंगलूरू ‘भेजने’ का फैसला किया है।

अहमदाबाद। गुजरात में राज्यसभा चुनाव से पहले भाजपा द्वारा अपने विधायकों के ‘‘शिकार’’ से बचाने के लिए कांग्रेस नेतृत्व ने उन्हें बेंगलूरू ‘भेजने’ का फैसला किया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, विधायक शुक्रवार रात विमान से कांग्रेस शासित प्रदेश कर्नाटक पहुंचे। नाम न उजागर करने की शर्त पर पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, '(गुजरात) में मौजूदा हालात को देखते हुए जहां हमारे सदस्यों को लालच देने की कोशिश की जा रही है, हम अपने 46 विधायकों को बेंगूलरू ले जा रहे हैं।’’

प्रदेश के एक अन्य नेता ने घटनाक्रम की पुष्टि की है। शुक्रवार को दिन में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मांग की थी कि धन और ताकत का इस्तेमाल करके कांग्रेस के विधायकों का ‘शिकार’ करने के लिए चुनाव आयोग भाजपा के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज करे। इस आरोप को भगवा दल ने खारिज किया है।

गुजरात में विपक्षी पार्टी को तगड़ा झटका देते हुए तीन और विधायकों ने इस्तीफा दे दिया। इसी के साथ राज्यसभा चुनाव से पहले पार्टी छोड़ने वाले विधायकों की संख्या छह हो गई। कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल को गुजरात से संसद के उच्च सदन के लिए फिर उतारा है। राज्य की 182 सदस्य विधानसभा में कांग्रेस की संख्या 57 से घटकर 51 रह गई है। इसका असर आगामी राज्यसभा चुनाव में पटेल की किस्मत पर पड़ सकता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़