अलगाववादियों की भाषा बोल रही है कांग्रेस: नकवी

रामपुर। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर कश्मीर के अलगाववादियों की भाषा बोलने का आरोप लगाया और जोर देकर कहा कि भाजपा का शासन राष्ट्रहित के खिलाफ किसी भी सियासी साजिश की इजाजत नहीं देगा। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 142वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ के मौके पर उन्होंने कहा, ‘‘ कश्मीर समस्या कांग्रेस की देन है, उसने समस्या को हवा दी...कांग्रेस और अलगाववाद एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। ’’
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने ऐसे वक्त ‘‘जनमत संग्रह का प्रस्ताव दिया और उसे स्वीकार किया जब हमारे बल कश्मीर में पाकिस्तानी हमलावरों को कुचलने के बहुत करीब थे।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस ‘‘समस्या’’ को बनाए रखना चाहती थी। नकवी ने कश्मीर पर पी चिदंबरम की टिप्पणियों के प्रत्यक्ष संदर्भ में कहा, ‘‘ पूर्व जानेमाने केंद्रीय मंत्री के हाल के वक्तव्य से यह अच्छी तरह साबित होता है इसलिए उस दल में महत्व रखने वाले लोग अलगाववादियों वाली ही भाषा बोल रहे हैं।’’
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उस बेहद पुरानी पार्टी के अलगाववादियों के लिए पैदा हुए नए-नए प्रेम ने उसके चरित्र को सबके सामने ला दिया है और अपने राजनीतिक हितों के फायदे के लिए विस्फोटक स्थिति का फायदा उठाने की साजिश का खुलासा कर दिया है।
अन्य न्यूज़