मंडी संसदीय उप चुनाव में प्रतिभा सिंह को मैदान में उतार भाजपा को घेरेगी कांग्रेस

 Pratibha Singh

मंडी संसदीय लोकसभा क्षेत्र के लिये कांग्रेस पार्टी दिवंगत कांग्रेस नेता छह बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके प्रतिभा सिंह को इस बार चुना मैदान में उतारने की तैयारी में है ।

शिमला। मंडी संसदीय लोकसभा क्षेत्र के लिये कांग्रेस पार्टी दिवंगत कांग्रेस नेता छह बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके प्रतिभा सिंह को इस बार चुना मैदान में उतारने की तैयारी में है । हालांकि इससे पहले उन्हें अर्की विधानसभा उपचुनाव के लिये प्रत्याशी बनाने की सोच चल रही है लेकिन कांग्रेस आलाकमान वीरभद्र सिंह की लोकप्रियता को देखते हुए विधानसभा के बजाय लोकसभा चुनाव लड़ने की तरजीह दे रहा है ।  मंडी सीट सांसद  रामस्वरूप शर्मा के निधन से खाली हुई है ।

 

इसे भी पढ़ें: MP में बारिश ने मचाई आफत, वायुसेना के हेलीकॉप्टर हुए मदद के लिए रवाना  

दरअसल, चुनाव आयोग अगले कुछ दिनों में किसी भी समय प्रदेश के मंडी लोकसभा के अलावा विधानसभा उपचुनावों की घोषणा करेगा । यही वजह है कि प्रदेश में दोनों राजनीतिक दल इन दिनों चुनावी रणनीति बनाने में जुटे हैं। हिमाचल विधानसभा के मॉनसून सत्र के शुरू होने से पहले प्रदेश कांग्रेस के विधायक दल की बैठक में भी प्रदेश में होने जा रहे उपचुनावों को लेकर चर्चा हुई है । पार्टी के हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला व सह प्रभारी संजय दत्त इन दिनों शिमला में ही हैं विधायक दल की बैठक में उन्होंने प्रदेश की राजनीति की नब्ज भी टटोली । इससे पहले मंडी में रविवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष कौल सिंह ठाकुर ने भी प्रतिभा को मंडी से प्रत्याशी बनाने की वकालत की है। मंडी सीट इस लिये रोचक है कि यहां भाजपा ने भारी मतों से चुनाव जीता था।  व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर इसी जिले से आते हैं।

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय लोक दल सहारनपुर से लेकर आगरा तक अनुसूचित जातियों के मुद्दों को लेकर निकालेगी 'न्याय यात्रा'  

कांग्रेस में यह सोच बन रही है कि प्रतिभा सिंह मैदान में उतरती हैं तो चुनाव आसानी से जीता जा सकता है ।लिहाजा अब यह तय हो गया है कि मंडी संसदीय उपचुनाव में इस बार वीरभद्र सिंह की पत्नी पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह को मैदान में उतारा जायेगा। हालांकि अंतिम फैसला हाईकमान लेगा। मंडी संसदीय क्षेत्र से प्रतिभा सिंह पहले भी दो बार चुनाव जीत चुकी हैं। प्रत्याशी के तौर पर उनके नाम की चर्चा पिछले काफी दिनों से चल रही थी। कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने होलीलॉज जाकर प्रतिभा सिंह से मुलाकात की है। इस दौरान विधायक विक्रमादित्य सिंह भी मौजूद रहे। इस मुलाकात का पूरा फीडबैक राजीव शुक्ला पार्टी हाईकमान के समक्ष रखेंगे। 

वहीं प्रतिभा सिंह के समर्थकों ने सोशल मीडिया में उनको लेकर अभियान भी शुरू कर दिया है। वीरभद्र सिंह समर्थकों ने अंदर खाते चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। पार्टी मंडी से प्रतिभा सिंह को सबसे मजबूत दावेदार मान रही है। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन के बाद अर्की विधानसभा सीट भी खाली हुई है। प्रतिभा सिंह से इस सीट पर भी राय पूछी गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर भी कह चुके हैं कि पार्टी प्रतिभा सिंह की राय जानकर ही प्रत्याशी मैदान में उतारेगी।  

कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति के जानकार बताते हैं कि इससे पहले कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने दिल्ली में मंडी के कई नेताओं से बात कर चुके हैं। इसमें युवा नेताओं से लेकर वरिष्ठ नेता से चुनाव का फीडबैक लिया गया था। सभी की राय जानने के बाद ही राजीव शुक्ला होलीलॉज पहुंचे थे। सोमवार सुबह राजीव शुक्ला व सह प्रभारी संजय दत्त पार्टी कार्यालय राजीव भवन पहुंचे। यहां पर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावी तैयारियों का फीडबैक लिया। इसमें भी ज्यादातर नेताओं ने मंडी से प्रतिभा सिंह की ही पैरवी है । कांग्रेस पार्टी ने उप चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टी का कहना है कि चुनाव की घोषणा होने के बाद ही प्रत्याशियों के नाम फाइनल किए जाएंगे। अब सबकी नजरें पार्टी आलाकमान की ओर हैं कि मंडी संसदीय चुनाव क्षेत्र के अलावा अर्की, जुब्बल कोटखाई, फतेहपुर विधानसभा उपचुनाव में किसे मैदान में उतारा जाता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़