मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र में भाजपा सरकार के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव लाएगी कांग्रेस

Congress to bring no-confidence
ANI

पार्टी की एक विज्ञप्ति के मुताबिक, कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने रविवार को अपने आवास पर विधायकों से कहा कि ‘‘हर मोर्चे पर विफल रही भाजपा सरकार’’ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा।

भोपाल। मध्य प्रदेश में विपक्षी दल कांग्रेस सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र में शिवराज सिंह चौहान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। एक वरिष्ठ नेता ने यह बात कही। पार्टी की एक विज्ञप्ति के मुताबिक, कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने रविवार को अपने आवास पर विधायकों से कहा कि ‘‘हर मोर्चे पर विफल रही भाजपा सरकार’’ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: असम के धेमाजी में बाढ़ के कारण रेत का जमाव धान की खेती को कर रहा प्रभावित

कांग्रेस पहले ही अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए विधानसभा सचिवालय को नोटिस दे चुकी है। विधानसभा के 230 सदस्यीय सदन में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास 127 विधायक हैं जबकि कांग्रेस के 96 विधायक हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़