कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों को वस्तु की तरह किया इस्तेमाल: जितेन्द्र सिंह

Jitendra Singh

केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने सोमवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह एक धर्म को दूसरे धर्म के खिलाफ भड़का कर और अल्पसंख्यक समुदाय के मन में बेकार का डर पैदा करके साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के जरिए वोट पाना चाहती है।

गुवाहाटी। केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने सोमवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह एक धर्म को दूसरे धर्म के खिलाफ भड़का कर और अल्पसंख्यक समुदाय के मन में बेकार का डर पैदा करके साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के जरिए वोट पाना चाहती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सात साल के शासन काल में सरकार में अल्पसंख्यकों के लिए क्रांतिकारी सुधार करने की प्रतिबद्धता आयी है, जिसमें तीन तलाक कानून शामिल है।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 31,643 नए मामले, 102 मरीजों की मौत

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री सिंह ने कहा, ‘‘आजादी के बाद से ही कांग्रेस पार्टी ने अल्पसंख्यकों को वस्तु की तरह इस्तेमाल किया और वोट बैंक की राजनीति के लिए उनकी भावनाओं के साथ खेली है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़