आपातकाल थोपने वाले लोग अब कर रहे हैं लोकतंत्र की बातें: CM योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने देश पर आपातकाल थोपा, आज वे लोकतंत्र की बात कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने यहां एक कार्यक्रम में किसी का नाम लिये बगैर कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक पार्टी, जिसने 43 साल पहले देश पर आपातकाल थोपा था, वह अब लोकतंत्र की बात कर रही है।
योगी का यह बयान जून 1975 में देश में आपातकाल लगाये जाने की 43वीं बरसी के मौके पर आया है। उन्होंने कहा, ‘आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि 1975 में आज ही के दिन देश में आपातकाल लगाया गया था। यह आश्चर्य की बात है कि जिन लोगों ने आपातकाल थोपा, वे अब लोकतंत्र की बात कर रहे हैं...जिन लोगों ने भ्रष्टाचार किया, वे नैतिकता की बात कर रहे हैं.... साम्प्रदायिक लोग मानवता की बात कर रहे हैं और जातिवादी लोग सामाजिक न्याय की बात कर रहे हैं।‘
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब समय आ गया है कि लोग ऐसे विरोधाभासी बयान देने वालों को सबक सिखाने की तैयारी करें। योगी ने इस मौके पर संस्कार भारती के कार्यक्रम के आयोजकों से कहा कि वे अगले साल के शुरू में इलाहाबाद में आयोजित होने वाले कुम्भ मेले को अत्यन्त सफल बनाने में मदद करें।
अन्य न्यूज़