कांग्रेस पंजाब में चुनाव घोषणा पत्र अगले माह करेगी जारी

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस ने कहा है कि वह मध्य नवंबर में आगामी विधानसभा चुनाव के वास्ते अपना चुनाव घोषणापत्र सामने लेकर आएगी। पार्टी की प्रदेश घोषणापत्र समिति ने अगले साल प्रारंभ में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के वास्ते अपने घोषणापत्र को अंतिम रूप देने के लिए बुधवार को यहां एक बैठक की। पार्टी ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि समिति के सदस्यों एवं अन्य पार्टी नेताओं को प्राप्त इनपुट के आधार पर घोषणापत्र को अंतिम रूप दिया गया है। इसे अब अंतिम मंजूरी के लिए नयी दिल्ली में पार्टी आलाकमान को सौंपा जाएगा।
पार्टी ने मध्य नवंबर तक इसके जारी होने का लक्ष्य बना रखा है। घोषणापत्र समिति के संयोजक मनप्रीत बादल ने कहा कि सदस्यों ने यहां कांग्रेस भवन में मसविदा घोषणापत्र पर चर्चा की। उसमें समाज के सभी वर्गों को उपयुक्त स्थान दिया गया है। इस बैठक में कांग्रेस महासचिव अंबिका सोनी, सचिव आशा कुमारी, हरीश चौधरी, घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष राजिंदर कौर भट्टल, प्रदेश पार्टी वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील जाखड़, विधायक ब्रह्म मोहिंद्रा, साधु सिंह धर्मसोट और अन्य वरिष्ठ पार्टी नेताओं ने हिस्सा लिया।
अन्य न्यूज़