कांग्रेस छत्तीसगढ़ में तीन-चौथाई बहुमत के साथ सत्ता में लौटेगी: बघेल

Baghel
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और उनके परिवार के पास 17 विभाग हैं। उन्होंने दावा किया कि तेलंगाना पर पांच लाख करोड़ रुपये का कर्ज है, अगर लोगों ने मौजूदा सरकार को नहीं बदला तो कर्ज 10 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को कहा कि उनके राज्य में कांग्रेस तीन-चौथाई बहुमत के साथ सत्ता में लौटेगी। बघेल ने यहां से करीब 160 किलोमीटर दूर करीमनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की दी हुईं सभी गारंटी पूरी की गई हैं।

उन्होंने कहा, “ छत्तीसगढ़ में हमने सभी गारंटी पूरी कीं। इसलिए, कांग्रेस एक बार फिर तीन-चौथाई बहुमत के साथ छत्तीसगढ़ में सत्ता में लौटेगी। कांग्रेस पर विश्वास करें...आपने केसीआर को बहुत देख लिया। उन पर विश्वास करें जिन्होंने तेलंगाना राज्य बनाया। आप कांग्रेस को विजयी बनाएं। आप खुद को मजबूत महसूस करेंगे।”

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और उनके परिवार के पास 17 विभाग हैं। उन्होंने दावा किया कि तेलंगाना पर पांच लाख करोड़ रुपये का कर्ज है, अगर लोगों ने मौजूदा सरकार को नहीं बदला तो कर्ज 10 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़