केरल कांग्रेस के नेता फिर कर रहे बीफ पॉलिटिक्स, क्या कांग्रेस करेगी कोई कार्रवाई ?

congress-workers-organise-beef-feast-in-kerala

केरल में लोग बड़े पैमाने पर बीफ खाते हैं। केरल उन राज्यों में शामिल है जहां गौ हत्या पर प्रतिबंध नहीं है और इसी बात को लेकर अकसर हंगामा होता है क्योंकि गाय हिंदुओं के लिए पवित्र है और हिंदू धर्म में गाय की पूजा की जाती है और इसे माता माना जाता है।

केरल में एक बार फिर बीफ पॉलीटिक्स शुरू हो गई है जिससे राज्य की राजनीति गर्मा गयी है। दरअसल, राज्य में ट्रेनी पुलिसकर्मियों के मेन्यू से बीफ को हटाने की खबर आई थी इसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कोझीकोड के मुकक्म पुलिस स्टेशन के सामने प्रदर्शन करते हुए बीफ करी-ब्रेड बांटे। केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव के. प्रवीण कुमार ने बीफ करी-ब्रेड बांटने के अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि ट्रेनी पुलिस कर्मियों के भोजन मेन्यू से बीफ हटाने का निर्णय दर्शाता है कि केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रति झुकाव है।

इसे भी पढ़ें: भाजपा के विरोध का मतलब हिंदू-विरोध नहीं, राजनीतिक लड़ाई को हिंदुओं से न जोड़े: भैयाजी जोशी

उधर केरल पुलिस ने अपने स्पष्टीकरण में कहा है कि मेस कमेटी के निर्णय के अनुसार जिसमें ट्रेनियों के प्रतिनिधि और पुलिस अधिकारी शामिल हैं, उन्हें निर्देश दिया गया था कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में उपलब्ध भोजन के साथ स्वस्थ भोजन तैयार करें। भोजन के मेन्यू का उद्देश्य प्रशिक्षुओं को आहार के माध्यम से ऊर्जा देना होना चाहिए।

हम आपको बता दें कि केरल में लोग बड़े पैमाने पर बीफ खाते हैं। केरल उन राज्यों में शामिल है जहां गौ हत्या पर प्रतिबंध नहीं है और इसी बात को लेकर अकसर हंगामा होता है क्योंकि गाय हिंदुओं के लिए पवित्र है और हिंदू धर्म में गाय की पूजा की जाती है और इसे माता माना जाता है लेकिन केरल में अकसर देखा जा रहा है कि भाजपा और आरएसएस पर हमला बोलने के लिए कांग्रेस के लोग गाय को निशाने पर ले लेते हैं। कौन भूला है कि वह वायरल वीडियो जिसमें केरल में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता सरेआम गाय काटते हुए दिख रहे थे। दिल्ली में बैठा कांग्रेस आलाकमान जोकि सॉफ्ट हिंदुत्व की राह अपनाये हुए है और राहुल गांधी तथा प्रियंका गांधी चुनावों के समय मंदिर मंदिर जाते दिखते हैं वह क्या मासूम गायों पर हमले कर हिंदुओं की भावनाएं भड़काने वाले अपने कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई करेंगे?

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़