MP उपचुनाव को लेकर कांग्रेस का मंथन जारी, इन नामों पर चल रही है चर्चा

Congress in mp
सुयश भट्ट । Oct 4 2021 1:31PM

कांग्रेस ने अपने पहले प्रत्याशी की घोषणा पहले ही कर दी । कांग्रेस ने पृथ्वीपुर विधानसभा सीट से नितेंद्र सिंह को टिकट दिया है। नितेंद्र सिंह स्व. बृजेंद्र सिंह राठौर के बेटे हैं।

भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के अंदर उम्मीदवारों के नाम पर विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कांग्रेस में टिकट के लिए खंडवा, रैगांव, जोबट सीट पर पेंच फंस गया है। बताया जा रहा है कि विवाद की वजह से माना जा रहा है कि सोमवार को भी टिकट पर मुहर लगना मुश्किल है।

इसे भी पढ़ें:MP उपचुनाव को लेकर कांग्रेस में उम्मीदवारों के नाम पर फसे पेंच, दिल्ली में चल रहा है मंथन 

आपको बता दें कि कांग्रेस ने अपने पहले प्रत्याशी की घोषणा पहले ही कर दी । कांग्रेस ने पृथ्वीपुर विधानसभा सीट से नितेंद्र सिंह को टिकट दिया है। नितेंद्र सिंह स्व. बृजेंद्र सिंह राठौर के बेटे हैं। दरअसल बृजेन्द्र सिंह राठौर के निधन से पृथ्वीपुर सीट खाली हुई थी।

वहीं खंडवा सीट से टिकट मिलने का दावा ठोकने वाले अरुण यादव ने अब उपचुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। अरुण यादव ने दिल्ली जाकर उपचुनाव लड़ने में असमर्थता जताई।

इसे भी पढ़ें:उपचुनाव से पहले बीजेपी में टिकटों के लिए चल रही है उठापटक, बंद कमरों में हो रही है चर्चा 

रेगांव से अनुमानित उम्मीदवार- कल्पना वर्मा और उषा चौधरी। 

जोबट से अनुमानित उम्मीदवार - महेश पटेल और विक्रांत भूरिया। 

खंडवा से अनुमानित उम्मीदवार - पूर्व विधायक राज नारायण सिंह और जयश्री ठाकुर  है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़