उत्तरकाशी में वन्यजीव तस्करों से मुठभेड़ के दौरान कांस्टेबल की मौत

[email protected] । Apr 8 2016 1:43PM

उत्तराखंड पुलिस के विशेष कार्यबल के एक कांस्टेबल की जिले के घोंतरी क्षेत्र के जंगलों में वन्यजीव तस्करों के साथ हुई एक मुठभेड़ के दौरान मौत हो गयी।

उत्तरकाशी। उत्तराखंड पुलिस के विशेष कार्यबल के एक कांस्टेबल की जिले के घोंतरी क्षेत्र के जंगलों में वन्यजीव तस्करों के साथ हुई एक मुठभेड़ के दौरान मौत हो गयी। पुलिस क्षेत्राधिकारी देवीदत्त चौंसली ने बताया कि कांस्टेबल अनंत यादव वन्यजीव तस्करों का पीछा कर रहे विशेष कार्यबल की टीम का सदस्य था और गुरुवार तड़के मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से वह जमीन पर गिर पड़ा। उन्होंने बताया कि हालांकि इस दौरान केवल एक तस्कर को ही गिरफ्तार किया जा सका और उसके बाकी साथी घने जंगलों तथा अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये।

गिरफ्तार तस्कर के पास से तेंदुए की एक खाल बरामद हुई है। यादव को तुरंत जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चौंसली ने बताया कि धोंतरी और उसके आसपास के जंगलों में फरार हुए तस्करों खास तौर से उनके गिरोह के सरगना सुंदर सिंह बिष्ट की तलाश के लिये अभियान चलाया जा रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़