उत्तरकाशी में वन्यजीव तस्करों से मुठभेड़ के दौरान कांस्टेबल की मौत

उत्तराखंड पुलिस के विशेष कार्यबल के एक कांस्टेबल की जिले के घोंतरी क्षेत्र के जंगलों में वन्यजीव तस्करों के साथ हुई एक मुठभेड़ के दौरान मौत हो गयी।

उत्तरकाशी। उत्तराखंड पुलिस के विशेष कार्यबल के एक कांस्टेबल की जिले के घोंतरी क्षेत्र के जंगलों में वन्यजीव तस्करों के साथ हुई एक मुठभेड़ के दौरान मौत हो गयी। पुलिस क्षेत्राधिकारी देवीदत्त चौंसली ने बताया कि कांस्टेबल अनंत यादव वन्यजीव तस्करों का पीछा कर रहे विशेष कार्यबल की टीम का सदस्य था और गुरुवार तड़के मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से वह जमीन पर गिर पड़ा। उन्होंने बताया कि हालांकि इस दौरान केवल एक तस्कर को ही गिरफ्तार किया जा सका और उसके बाकी साथी घने जंगलों तथा अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये।

गिरफ्तार तस्कर के पास से तेंदुए की एक खाल बरामद हुई है। यादव को तुरंत जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चौंसली ने बताया कि धोंतरी और उसके आसपास के जंगलों में फरार हुए तस्करों खास तौर से उनके गिरोह के सरगना सुंदर सिंह बिष्ट की तलाश के लिये अभियान चलाया जा रहा है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़