शिवाजी स्मारक का निर्माण कार्य निर्धारित समय में पूरा होगाः फडणवीस

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने आज उम्मीद जताई कि छत्रपति शिवाजी स्मारक का निर्माण कार्य निर्धारित समय में पूरा किया जाएगा। अरब सागर में छत्रपति शिवाजी महाराज स्मारक के लिए परियोजना कार्यालय और आपात प्रबंधन योजना प्रकोष्ठ का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ''हमें वे सभी मंजूरियां 12 महीने में मिल गई हैं जो 15 साल से लंबित थीं और सभी कार्यों को निर्धारित समय में पूरा किया जाएगा।’’
उन्होंने कहा कि हम इस विशाल स्मारक को 40 महीनों में तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। एक परियोजना सलाहकार की भी नियुक्ति की जा रही है। फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जल्द ही इस स्मारक के लिए ‘भूमि पूजन’ करेंगे।
अन्य न्यूज़