IIM Bodhgaya का छठा दीक्षांत समारोह आज, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगें मुख्य अतिथि

IIM Bodhgaya Convocation
प्रतिरूप फोटो
Official website

छठे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक दीपक चंद्र देव ने बताया कि उपराष्ट्रपति रविवार पूर्वाह्न 11 बजकर 20 मिनट पर विशेष विमान से बोधगया हवाई अड्डा पहुंचेंगे और महाबोधि मंदिर में दर्शन करने के बाद आईआईएम, बोधगया के छठे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।

गया। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को बिहार के गया जिला के बोधगया स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) के छठे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

 सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (मगध प्रमंडल) के उपनिदेशक दीपक चंद्र देव ने बताया कि उपराष्ट्रपति रविवार पूर्वाह्न 11 बजकर 20 मिनट पर विशेष विमान से बोधगया हवाई अड्डा पहुंचेंगे और महाबोधि मंदिर में दर्शन करने के बाद आईआईएम, बोधगया के छठे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।

दीक्षांत समारोह में भाग लेने के बाद उपराष्ट्रपति अपराह्न करीब सवा दो बजे यहां से रवाना हो जाएंगे। उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर गया जिला प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़