फिर से डराने लगा कोरोना, 24 घंटे में महाराष्ट्र में 5000 से ज्यादा मामले, दिल्ली में भी 1,934 केस

corona
ANI
अंकित सिंह । Jun 23 2022 8:19PM

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,218 नएमामले सामने आए है जबकि एक मरीज की मौत हुई है। राज्य में कोविड-19 से अब तक संक्रमित हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 79,50,240 पर पहुंच गई और मृतकों का कुल आंकड़ा 1,47,893 हो गया।

देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस के नए मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है। इस वृद्धि में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और दिल्ली में आ रहे हैं। गुरुवार को भी दोनों ही राज्यों में मामलों में वृद्धि देखी गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि मौत के मामलों में कोई खास वृद्धि नहीं हो रही है। हालांकि, दिल्ली और महाराष्ट्र में लगातार बढ़ते संक्रमण करने एक बार फिर से लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या देश में कोरोना वायरस की चौथी लहर आने वाली है? महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए मामले 5000 से ज्यादा आए हैं। जबकि दिल्ली में भी नए मामलों की संख्या लगभग दो हजार के करीब है। 

इसे भी पढ़ें: BRICS की बैठक में बोले PM मोदी- इस संस्थान का बढ़ा प्रभाव, हमारे सहयोग से नागरिकों को हुआ फायदा

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 5,218 नए मामले सामने आए

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,218 नएमामले सामने आए है जबकि एक मरीज की मौत हुई है। राज्य में कोविड-19 से अब तक संक्रमित हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 79,50,240 पर पहुंच गई और मृतकों का कुल आंकड़ा 1,47,893 हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,479 नए मरीजों की पहचान हुई। इसमें बताया गया है कि राज्य में बुधवार के मुकाबले बृहस्पतिवार को 60 फीसदी ज्यादा मामले सामने आए। बुधवार को महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3,260 नए मामले व तीन और मौतें दर्ज की गई थीं। सबसे ज्यादा 13,614 मामले मुंबई में रिकॉर्ड किए गए थे। पड़ोसी ठाणे जिले में 5,488 और पुणे में 2,443 मरीज संक्रमित मिले थे। 

इसे भी पढ़ें: ED के समक्ष 23 को पेश नहीं होंगी सोनिया गांधी, चिट्ठी लिखकर कुछ हफ्तों का मांगा वक्त

दिल्ली में कोविड-19 के 1,934 नए मामले

दिल्ली में कोविड-19 के 1,934 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 8.10 प्रतिशत रही। पिछले 24 घंटे में महामारी से दिल्ली में किसी की मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है। नए मामले कल किए गए 23,879 नमूनों के परीक्षण में सामने आए हैं। दिल्ली में नए मामलों के साथ कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,27,394 हो गई है और मृतक संख्या 26,242 पर बनी हुई है। देश में एक दिन में कोविड-19 के 13,313 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,33,44,958 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 83,990 पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 38 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,941 हो गई। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़