आंध्र प्रदेश में कोरोना के मामले एक लाख के पार, मृतकों की संख्या 1,090 पहुंची

Andhra Pradesh

केवल आठ दिनों में राज्य में कोविड-19 के मामलों की संख्या दोगुनी हो गई। आज संक्रमण के 6,051 नये मामले आने के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,02,349 तक पहुंच गई। 20 जुलाई को संक्रमितों की संख्या 50,000 के पार हुई थी।

अमरावती। आंध्र प्रदेश में सोमवार को 6,000 से अधिक लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के साथ ही राज्य में कोविड-19 के मामले एक लाख के आंकड़े को पार कर गये। राज्य में हाल के दिनों में संक्रमण के तेजी से फैलने के कारण मामलों में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। केवल आठ दिनों में राज्य में कोविड-19 के मामलों की संख्या दोगुनी हो गई। आज संक्रमण के 6,051 नये मामले आने के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,02,349 तक पहुंच गई। 20 जुलाई को संक्रमितों की संख्या 50,000 के पार हुई थी। राज्य में 1 जुलाई को 15,252 नये मामले थे, जिसके बाद से राज्य में हर जिले में महामारी तेजी से फैली है और संक्रमितों की संख्या में काफी अधिक वृद्धि हुई है। नवीनतम बुलेटिन के अनुसार, राज्य में संक्रमण के कारण 49 मौतें हुई हैं, जिससे कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 1,090 हो गई। पिछले 24 घंटों में, ठीक होने के बाद अस्पतालों से कुल 3,234 रोगियों को छुट्टी दे दी गई। बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 51,701 है, जबकि अब तक कुल 49,558 मरीज ठीक हो चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़