तमिलनाडु में कोरोना के मामले 28,000 के पार,12 और लोगों की मौत

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 5 2020 8:49PM
राज्य की राजधानी में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 19,826 हो गये हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के मुताबिक, तमिलनाडु में आज लगातार छठे दिन 1,000 से अधिक नये मामले सामने आये।
चेन्नई। तमिलनाडु में कोविड-19 के मामलों में तीव्र वृद्धि जारी है। राज्य में संक्रमण के 1,438 नये मामले सामने आने से शुक्रवार को कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़ कर 28,694 हो गये, जबकि इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 232 हो गई है। नये मामलों में सिर्फ चेन्नई से 1,116 मामले हैं।
राज्य की राजधानी में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 19,826 हो गये हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के मुताबिक, तमिलनाडु में आज लगातार छठे दिन 1,000 से अधिक नये मामले सामने आये। संक्रमण के नये मामलों में कतर से आये छह व्यक्ति, दुबई से आये पांच व्यक्ति और श्रीलंका से आया एक व्यक्ति शामिल है। बुलेटिन में कहा गया है कि मृतकों में 44 वर्षीय एक महिला भी शामिल है, जो किडनी रोग और उच्च रक्तचाप से ग्रसित थी।हमें महामारी के बीच इस मुद्दे का राजनीतिनहीं करनी चाहिए। हमें बयानों से फ्रंट-लाइन वर्करस को प्रोत्साहित करना चाहिए। हम किसी भी तथ्य को नहीं छिपा रहे हैं। हम आलोचना का स्वागत करते हैं लेकिन उनका नहीं जो राजनीति से प्रेरित हैं :तमिलनाडु स्वास्थ्य मंत्री https://t.co/2s7guw9q8D
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़












