Corona In India: चीन में कोरोना का तांडव, भारत में भी अलर्ट, पीएम मोदी आज करेंगे समीक्षा बैठक

PM Modi
ANI
अंकित सिंह । Dec 22 2022 10:33AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से यह बैठक ऐसे समय में बुलाई गई है जब कई देशों में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। यह बैठक दोपहर 3.30 बजे होगी। इससे पहले बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस को लेकर एक बड़ी बैठक की थी।

पूरे विश्व में एक बार फिर से कोरोना वायरस में डराना शुरू कर दिया है। पिछले कई दिनों से चीन में मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसके बाद अब जापान, कोरिया, ब्राजील और अमेरिका में भी कोरोना वायरस के मामलों में तेजी देखी जा रही है। यही कारण है कि भारत सरकार भी अब कोरोना को देखते हुए अलर्ट पर आ गई है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोरोना वायरस को लेकर एक बड़ी बैठक करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से यह बैठक ऐसे समय में बुलाई गई है जब कई देशों में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। यह बैठक दोपहर 3.30 बजे होगी। इससे पहले बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस को लेकर एक बड़ी बैठक की थी। 

इसे भी पढ़ें: 'Himachal CM यात्रा में गए और संक्रमित हुए', कांग्रेस को मनसुख मंडाविया का जवाब- देश को कोरोना से बचाना मेरा दायित्व

स्वास्थ्य मंत्री की बैठक में इस बात को स्वीकार किया गया कि फिलहाल भारत में कोरोना वायरस के मामलों में कोई बढ़ोतरी नहीं हो रही है। लेकिन वैरीअंट की पहचान के लिए सर्विलांस और ट्रैकिंग बेहद जरूरी है। इसके अलावा इस बैठक के बाद लोगों से बूस्टर डोज लेने की भी अपील की गई है। नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने बताया कि अब तक 27-28 फ़ीसदी लोगों ने ही बूस्टर डोज लिया है। ऐसे में लोगों को बूस्टर डोज ले लेनी चाहिए। उन्होंने अपील भी की है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनकर रहे। कोरोना वायरस को लेकर कई राज्यों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। कई राज्य एक्शन मोड में आ गए हैं। ट्रैकिंग और टेस्टिंग की व्यवस्था को फिर से दुरुस्त किया जा रहा है। कुल मिलाकर देखें तो यह कहा जा सकता है कि कहीं ना कहीं कोरोना वायरस एक बार फिर से डराने जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: Omicron BF.7: कितना खतरनाक है कोरोना का नया वेरिएंट BF.7, कैसे होते हैं लक्षण, क्या लगाया जाएगा वैक्सीन का चौथा शॉट

185 नए मामले

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 185 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,76,515 पर पहुंच गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,402 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में संक्रमण से एक और मरीज की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,30,681 हो गई है। कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,402 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़