कोरोना वायरस: आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 16,167 नए मामले, 104 लोगों की मौत

Corona virus

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 21,385 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,43,577 हो गई। राज्य में नए मामलों की संख्या संक्रमण मुक्त हो रहे लोगों की तुलना में लगातार कम हो रही है।

अमरावती। आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 21,385 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,43,577 हो गई। राज्य में नए मामलों की संख्या संक्रमण मुक्त हो रहे लोगों की तुलना में लगातार कम हो रही है। ताजा बुलेटिन में बताया गया कि पिछले 24 घंटे में बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे तक 104 मरीजों की मौत संक्रमण की वजह से हो गई।

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में बिजली गिरने और भारी बारिश की घटनाओं में पांच लोगों की मौत

राज्य में अब 1,86,782 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 14,46,244 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं तथा 10,531 मरीजों की मौत हो चुकी है। चित्तूर जिले से 2,967 और पूर्वी गोदावरी जिले से 2,325 नए मामले सामने आए हैं। वहीं चित्तूर में सबसे ज्यादा 14 मरीजों की मौत संक्रमण की वजह से हुई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़