कोरोना वायरस: पश्चिम बंगाल में संक्रमण के 5,887, असम में 3,803 नए मामले

Corona virus

कोरोना वायरस संक्रमण के सोमवार को पश्चिम बंगाल में 5,887 और असम में 3,803 नए मामले सामने आए।

कोलकाता/गुवाहाटी। कोरोना वायरस संक्रमण के सोमवार को पश्चिम बंगाल में 5,887 और असम में 3,803 नए मामले सामने आए। पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि राज्य में संक्रमण के 5,887 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 14,32,019 हो गई, जबकि 103 और लोगों की मौत के बाद कुल मृतक संख्या 16,362 हो गई।

इसे भी पढ़ें: कोविड वैक्सीन पर प्रधानमंत्री की घोषणा से शीघ्र टीकाकरण में मदद मिलेगी: उद्योग जगत

पश्चिम बंगाल में इस समय 26,886 संक्रमितों का उपचार चल रहा है और 13,88,771 लोग ठीक हो चुके हैं। इस बीच, असम में 3,803 नए मामले सामने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 4,38,746 हो गई। राज्य में 37 और लोगों की मौत के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 3,695 हो गई। असम में इस समय 48,672 मरीज उपचाराधीन हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़