कोरोना वायरस : मोहल्ला क्लीनिक का डॉक्टर संक्रमित, 800 लोग पृथक किए गए

Mohalla clinic

मौजपुर के मोहनपुरी इलाके में तब से क्लीनिक को बंद कर दिया गया है और उसे संक्रमण मुक्त किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार की रात से कोरोना वायरस के करीब 35 मामले सामने आए हैं जिनमें एक व्यक्ति की मौत भी हुई है।

नयी दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक का एक चिकित्सक कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि डॉक्टर की पत्नी और बेटी भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। अधिकारी ने बताया, ‘‘12 मार्च से 18 मार्च के बीच जो लोग क्लीनिक में आए या डॉक्टर के संपर्क में आए उन सभी को पृथक इकाई में रखा गया है।’’ मौजपुर के मोहनपुरी इलाके में तब से क्लीनिक को बंद कर दिया गया है और उसे संक्रमण मुक्त किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार की रात से कोरोना वायरस के करीब 35 मामले सामने आए हैं जिनमें एक व्यक्ति की मौत भी हुई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़