कोरोना वायरस: मुख्यमंत्री राहत कोष में 2.5 लाख रुपये के अंशदान देंगे लालू

lalu

चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता और वर्तमान में रांची के अस्पताल में इलाजरत लालू ने कहा कि इस कठिन वक्त में बिहारवासियों की पीड़ा में साथ नहीं रहने का कष्ट है।

पटना। बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद के प्रमुख लालू प्रसाद ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर अपनी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में 2.5 लाख रुपये का अंशदान करने का मंगलवार को निर्देश दिया। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर पार्टी को यह निर्देश दिया है। चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता और वर्तमान में रांची के अस्पताल में इलाजरत लालू ने कहा कि इस कठिन वक्त में बिहारवासियों की पीड़ा में साथ नहीं रहने का कष्ट है। उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी विधायकगण, बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता, पार्टी पदाधिकारीगण और कार्यकर्तागण को पूरी सक्रियता, सकारात्मकता और क्रियाशीलता के साथ हरसंभव राज्य सरकार की मदद कर रहे हैं। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़