तेलंगाना में कोरोना संक्रमण के मामले 2 लाख 16 हजार के पार, अब तक 1241 मरीजों ने तोड़ा दम

Coronavirus

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण से आठ लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 1,241 हो गई है। राज्य में संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है। संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या संक्रमण के नए मामलों से अधिक है।

हैदराबाद। तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,446 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 2.16 लाख हो गए हैं। संक्रमण से आठ लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 1,241 हो गई है। बुधवार को जारी एक सरकारी बुलेटिन में मंगलवार शाम आठ बजे तक के आंकडों के हवाले से बताया गया कि नए मामलों में से ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी)से 252, रंगारेड्डी से 135, मेडचल मल्काजगिरि से 131 मामले और अन्य जिलों से भी मामले सामने आए हैं। 

इसे भी पढ़ें: देश में कोरोना के अब कुल 8,26,876 एक्टिव केस, अब तक 63 लाख से अधिक मरीज हुए ठीक  

इसमें कहा गया कि संक्रमण से आठ लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 1,241 हो गई है। राज्य में संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है। संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या संक्रमण के नए मामलों से अधिक है। बुलेटिन के मुताबिक 13 अक्टूबर को 40,056 नमूनों की जांच की गई थी। अब तक कुल 36.64 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़