लॉकडाउन के चलते 14 अप्रैल तक बंद रहेंगी दिल्ली मेट्रो की सेवाएं

Delhi Metro

अधिकारी ने कहा, ‘‘21 दिन के देशव्यापी बंद के मद्देनजर सेवाएं 14 अप्रैल तक बंद रहेंगी।’’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में बुधवार से देशभर में 21 दिन के बंद की घोषणा की थी और देशवासियों से घरों में ही रहने को कहा था।

नयी दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो सेवाएं 14 अप्रैल तक बंद रहेंगी। डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। इससे पहले डीएमआरसी ने इस माह के अंत तक सेवाएं बंद रखने की घोषणा की थी। अधिकारी ने कहा, ‘‘21 दिन के देशव्यापी बंद के मद्देनजर सेवाएं 14 अप्रैल तक बंद रहेंगी।’’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में बुधवार से देशभर में 21 दिन के बंद की घोषणा की थी और देशवासियों से घरों में ही रहने को कहा था। 

इसे भी पढ़ें: 80 करोड़ लोगों को 2 रुपये किलो गेंहू, 3 रुपये किलो चावल देगी सरकार 

डीएमआरसी ने बुधवार को एक ट्वीट किया, ‘‘हमसे मेट्रो सेवाएं बंद रहने की अवधि के बारे में कुछ लोगों ने जानकारी मांगी है। यह सूचित किया जाता है कि सरकार द्वारा लागू बंद के मद्देनजर मेट्रो सेवाएं 14 अप्रैल 2020 तक बंद रहेंगी।’’ इससे पहले, डीएमआरसी ने रविवार को जारी विज्ञप्ति में कहा था, ‘‘ कोरोना वायरस से मुकाबला करने के लिए हाल में किए गए निर्णयों के तहत 31 मार्च तक मेट्रो सेवा को पूरी तरह से बंद करने का फैसला किया गया है।’’ उल्लेखनीय है कि दिल्ली में बुधवार रात तक कोरोना वायरस संक्रमण के कम से कम 35 मामलों की पुष्टि हुई जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़