श्मशान पर कोरोना शवों की बाढ़, EDMC और SDMC करेगा अपने स्थलों की क्षमता का विस्तार

एनडीएमसी की स्थायी समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश ने निगमबोध घाट का दौरा करने के बाद यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे श्मशान स्थल पर दिल्ली के सभी हिस्सों से शव लाये जा रहे हैं... ये शव उनके हैं जिनकी कोविड या किसी अन्य वजह से मौत हो गयी है।
नयी दिल्ली। पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली नगर निगमों द्वारा श्मशान स्थलों की ‘क्षमता बढ़ाने’ का निर्णय करने के साथ ही अब निगमबोध घाट पर दबाव घटेगा। एनडीएमसी की स्थायी समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश ने निगमबोध घाट का दौरा करने के बाद यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे श्मशान स्थल पर दिल्ली के सभी हिस्सों से शव लाये जा रहे हैं... ये शव उनके हैं जिनकी कोविड या किसी अन्य वजह से मौत हो गयी है।
इसे भी पढ़ें: एक ही नाम होने के चलते Corona संक्रमित दो शवों की अदला-बदली, LNJP अस्पताल का लापरवाही से इंकार
अब ईडीएमसी और एसडीएमसी ने अपने श्मशान स्थलों की क्षमता बढ़ाने का निर्णय लिया है। इससे हमारे स्थल पर बोझ घटेगा।’’ वैसे प्रकाश के बयान पर ईडीएमसी और एसडीएमसी की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं आयी है। प्रकाश ने कहा कि निगमबोध घाट यमुना के तट पर प्राचीन घाट है और इसे पावन स्थल समझा जाता है, ऐसे में दिल्ली और बाहर से भी बड़ी संख्या में लोग अपने परिजन की अंत्येष्टि करने यहां पहुंचते हैं।
अन्य न्यूज़












