अगस्ता वेस्टलैंड मामले में अदालत ने गौतम खेतान के खिलाफ पेशी वारंट जारी किया
खेतान को प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई ने अपनी जांच से जुड़े मामले में कुछ साल पहले गिरफ्तार किया था। बाद में उसे जमानत मिल गई थी।
नयी दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले में मंगलवार को वकील गौतम खेतान के खिलाफ पेशी वारंट जारी किया। खेतान पर 3,600 करोड़ रुपये के वीवीआईपी अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे से जुड़े मामले में धन शोधन का आरोप है। विशेष जज अरविन्द कुमार ने पेशी वारंट जारी करते हुए इस मामले को नौ मई को सुनवाई के लिये सूचीबद्ध कर दिया।
इसे भी पढ़ें: नाकामियां छिपाने के लिए अगस्ता मामले में दुष्प्रचार कर रही है सरकार: कांग्रेस
खेतान को प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई ने अपनी जांच से जुड़े मामले में कुछ साल पहले गिरफ्तार किया था। बाद में उसे जमानत मिल गई थी।
AgustaWestland case: Delhi Patiala House Court has issued production warrant against Gautam Khaitan. Enforcement Directorate told court that some reports are awaited from MHA regarding other accused like Guido Haschke and Carlos Gerosa https://t.co/AKXyH43fgM
— ANI (@ANI) February 26, 2019
अन्य न्यूज़