कोरोना वायरस: ओडिशा में 31 दिसंबर को लागू रहेगा नाइट कर्फ्यू, आवश्यक सेवाओं को दी जाएगी अनुमति

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 31 2020 2:07PM
एसआरसी ने ट्वीट कर बताया कि ओडिशा सरकार पूरे राज्य में रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगा रही है। आम लोगों से सहयोग करने का अनुरोध किया जाता है।
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने कोविड-19 के मद्देनजर नव वर्ष के मौके पर लोगों के बड़े पैमाने पर जमा होने से रोकने के लिए बृहस्पतिवार रात 10 बजे से कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) पीके जेना ने बताया कि यह पाबंदी शुक्रवार सुबह पांच बजे तक लागू रहेगी। हालांकि, आवश्यक सेवाओं को कर्फ्यू के दौरान अनुमति दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें: PM ने AIIMS राजकोट की रखी आधारशिला, कहा- स्वास्थ्य और मेडिकल एजुकेशन को बल मिलेगा
एसआरसी ने ट्वीट कर बताया कि ओडिशा सरकार पूरे राज्य में रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगा रही है। आम लोगों से सहयोग करने का अनुरोध किया जाता है। सभी आवश्यक सेवाएं और आवाजाही को कर्फ्यू के दौरान अनुमति होगी।
#Night_curfew orders issued by Govt. of Odishahttps://t.co/ofmcbGwLhk@CMO_Odisha @SecyChief @IPR_Odisha @PradeepJenaIAS @HFWOdisha @homeodisha @cpbbsrctc @osdmaodisha
— SRC, Govt of Odisha (@SRC_Odisha) December 31, 2020
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़