दिल्ली में शुक्रवार को 27 हजार से अधिक लोगों को कोविड-19 टीके लगाए गए

covid-19 vaccines

दिल्ली में शुक्रवार को14,874 वरिष्ठ नागरिकों समेत 27 हजार से अधिक लोगों को कोविड-19 टीके लगाए गए। अधिकारियों द्वारा साझा किये गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

नयी दिल्ली। दिल्ली में शुक्रवार को14,874 वरिष्ठ नागरिकों समेत 27 हजार से अधिक लोगों को कोविड-19 टीके लगाए गए। अधिकारियों द्वारा साझा किये गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 45 से 59 आयु वर्ग के 2,020 लाभार्थियों को टीके लगाए गए।

इसे भी पढ़ें: केंद्र सरकार पर अखिलेश यादव का निशाना, कहा- अहंकार ने दिल्‍ली के शासकों को अंधा और बहरा बना दिया

उन्होंने कहा कि दिल्ली में 5,100 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को सोमवार को टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण शुरू होने पर टीके की पहली खुराक दी गई थी। अधिकारी ने कहा, आज, 27,057 लोगों को टीके लगाए गए। इनमें 60 या उसे अधिक आयु के 14,874 लोग शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़