माकपा सदस्य ने लोकसभा में उठायी महिला आरक्षण विधेयक की मांग
![CPI(M) seeks urgent passage of women reservation bill in Parliament CPI(M) seeks urgent passage of women reservation bill in Parliament](https://images.prabhasakshi.com/2018/7/parliament_650x_2018072516121923.jpg)
लोकसभा में माकपा सदस्य पी के श्रीमति टीचर ने लोकसभा एवं राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने संबंधी महिला आरक्षण विधेयक लागू करने की मांग किया।
नयी दिल्ली। लोकसभा में माकपा सदस्य पी के श्रीमति टीचर ने लोकसभा एवं राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने संबंधी महिला आरक्षण विधेयक लागू करने की मांग करते हुए कहा कि इस दिशा में सरकार को वादा पूरा करते हुए इसे अगले वर्ष अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पहले लागू करना चाहिए। सदन में शून्यकाल के दौरान श्रीमति टीचर ने कहा कि वादे तो वादे होते हैं और वादों को पूरा करना चाहिए, इन्हें तोड़ा नहीं जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिये 33 प्रतिशत आरक्षण संबंधी महिला आरक्षण विधेयक लम्बे समय से सदन में लंबित है। इस बारे में वादा किया गया था लेकिन सरकार का रूख ठीक नहीं है। माकपा सदस्य ने कहा कि इस सरकार के सत्ता में आए 4 वर्ष हो गए, यह पूर्ण बहुमत की सरकार है लेकिन फिर भी महिला आरक्षण विधेयक पारित नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि संसद में महिलाओं की हिस्सेदारी 11.7 प्रतिशत है और राज्य विधानसभाओं में भी लैंगिक असंतुलन देखा जाता है। संविधान में महिलाओं को समान अधिकार सुनिश्चित किया गया है। ऐसे में संसद में महिला आरक्षण विधेयक पारित होना चाहिए ताकि उन्हें समान अवसर सुनिश्चित किया जा सके।
श्रीमति टीचर ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से कहा कि 16वीं लोकसभा के अध्यक्ष के तौर पर आपने भी महिला अधिकारों के विषय को उठाया है। मैं आपसे इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह करती हूं। आप इस बारे में सरकार से आग्रह करें। उन्होंने कहा कि सरकार को इस दिशा में प्रयास करना चाहिए ताकि इसे 8 मार्च 2019 से पहले पारित किया जा सके।
अन्य न्यूज़