Dehradun में सीपीडब्लूडी का सहायक अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार

bribe
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

देहरादून के सीमाद्वार क्षेत्र में आवासीय कॉलोनी के निर्माण कार्य को निर्बाध रूप से जारी रखने की अनुमति देने के लिए उसने शिकायतकर्ता से 5.50 लाख रुपये की रिश्वत मांगी है।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को यहां केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के एक सहायक अभियंता को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। सीबीआई द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सहायक अभियंता को उस समय रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया जब वह शिकायतकर्ता से एक लाख रुपये की रिश्वत ले रहा था।

एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने सहायक अभियंता के विरुद्ध मामला दर्ज किया जिसमें उस पर आरोप था कि देहरादून के सीमाद्वार क्षेत्र में आवासीय कॉलोनी के निर्माण कार्य को निर्बाध रूप से जारी रखने की अनुमति देने के लिए उसने शिकायतकर्ता से 5.50 लाख रुपये की रिश्वत मांगी है।

आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए सीबीआई ने जाल बिछाया और उसे आंशिक भुगतान के रूप में एक लाख रुपये लेते हुए पकड़ा। सीबीआई ने आरोपी के आवासीय परिसर की तलाशी ली जिसमें लगभग 20,49,500 रुपये नकद तथा कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद हुए। विज्ञप्ति के अनुसार, आरोपी को सक्षम न्यायालय के समक्ष कल पेश किया जाएगा। मामले में जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़