Crime Branch की टीम ने बैंक प्रबंधक को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराया

Crime Branch
Creative Common

पुलिस ने बुधवार को बताया कि आरोपी के कब्जे से एक पिस्तौल, एक देसी तमंचा, तीन कारतूस, वारदात में इस्तेमाल की गई एक गाड़ी तथा चार लाख रुपये बरामद किए गए है।

हरियाणा के फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखा ने ने एक बैंक प्रबंधक को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया और इस बाबत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि आरोपी के कब्जे से एक पिस्तौल, एक देसी तमंचा, तीन कारतूस, वारदात में इस्तेमाल की गई एक गाड़ी तथा चार लाख रुपये बरामद किए गए है।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अमन ने बताया कि दिनांक 21/22 अप्रैल की रात को बल्लभगढ़ सेक्टर 62 क्षेत्र में हथियारबन्द आरोपी सतीश नाम के व्यक्ति को अगवा कर मथुरा ले गए और उसे छोड़ने की एवज़ में 50 लाख रुपए फिरौती मांगी थी।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में आदर्श नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था और आरोपी जब सतीश के परिजनों से पैसे लेने के लिए आए तो अपराध शाखा की टीम ने आरोपी भूपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़